कीटनाशियों का सुरक्षित उपयोग ( Safe use of Insecticides )

0

कीटनाशियों का सुरक्षित उपयोग ( Safe use of Insecticides )

 

कीटनाशियों का उपयोग करते समय निम्न बिन्दुओं पर विचार करना उपयुक्त रहता हैं –

• सर्वप्रथम अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही कीटनाशकों का प्रयोग करना चाहिए ।

• कीटनाशक लाइसेन्स शुदा विश्वसनीय दुकानदार से जरूरत के मुताबिक ही खरीदें ।

• कीटनाशक आई . एस . आई . मार्का के नाम के ही काम में लेवें तथा भारत सरकार द्वारा प्रतिबन्धित व अधिक जहरीले कीटनाशक काम में न लें ।

• कीटनाशकों को घरेलू सामान के साथ रखकर न लायें एवं बच्चों की पहुँच से दूर ठण्डी जगह पर ताले में रखें ।

• कीटनाशकों का डिब्बा वास्तविक सील से बन्द हो तथा टूटा- फूटा न हो । लेबल डिब्बे पर अच्छी तरह चिपका हुआ हो । जहर खत्म होने की तारीख मियाद अवधि खरीदते समय पढ़ लेनी चाहिए ।

• कभी भी अकेले व्यक्ति को छिड़काव का कार्य नहीं करना चाहिए एवं छिड़काव करने वाला व्यक्ति पूर्ण रूपेण स्वस्थ हो तथा बच्चों व पशुओं को छिड़काव क्षेत्र से दूर रखें ।

• छिड़काव पौधों पर समान रूप से करें ।

• मुँह पर कपड़ा मास्क बाँधे तथा हाथों में दस्ताने पहनें तथा आँखों पर चश्मा लगावें ।

• वर्षा आने की स्थिति या तेज हवा में छिड़काव नही करना चाहिए । छिड़काव हवा के विपरीत दिशा में न करें ।

• छिड़काव कमर से नीचे करें जिससे श्वास के साथ दवा अन्दर न जावें , नोजल में फूक न मारें ।

• छिड़काव के तुरन्त बाद साबुन से स्नान करें व कपड़ों को धोवें छिड़काव यंत्रों को साबुन के घोल से अच्छी तरह साफ रखें ।

• खाली डिब्बों को तोडकर मिट्टी में दबा दें व बचे हुए कीट नाशक को सुरक्षित स्थान पर तालें में रखें ।

• छिड़काव किए हुए खेत न घूमें व पशुओं को दूर रखें । फल – सब्जियों व हरे चारे को छिड़काव के बाद 8-10 दिन तक काम में न लेवें ।

 

कृन्तकनाशी ( Rodenticides ) : परिभाषा एवं प्रकार

Share this :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here