पॉलिमरेज श्रृंखला अभिक्रिया ( Polymerase Chain Reaction )
पी. सी. आर. ( PCR ) : पीसीआर का तात्पर्य पॉलिमरेज श्रृंखला अभिक्रिया ( Polymerase Chain Reaction ) है । इस अभिक्रिया में उपक्रमों ( प्राइमर्स- छोटे रासायनिक संश्लेषित अल्प न्यूक्लियोटाइड जो डीएनए क्षेत्र के पूरक होते हैं ) के दो समुच्चयों ( Sets ) व डीएनए पॉलिमरेज एंजाइम का उपयोग करते हुए पात्रे ( in vitro ) विधि द्वारा उपयोगी जीन की कई प्रतिकृतियों का संश्लेषण होता है। यह एंजाइम , जिनोमिक डीएनए को टेम्पलेट के रूप में काम में लेकर ; अभिक्रिया से मिलने वाले न्यूक्लियोटाइडों का उपयोग करते हुए उपक्रमकों को विस्तृत कर देता है । डीएनए प्रतिकृतयेन प्रक्रम कई बार दोहराया जाता हैं । यह सतत् प्रवर्धन तापस्थायी ( Thermostable ) डीएनए पॉलिमरेज ( जीवाणु , Thermus aquaticus से पृथक किया गया है ) द्वारा किया जाता है । उच्च तापमान द्वारा प्रेरित द्विलड़ीय डीएनए के विकृतीकरण के समय भी यह हमेशा सक्रिय बना रहता है ।
