मृदा उत्पादकता : परिभाषा और मृदा उत्पादकता को प्रभावित करने वाले कारक

0

मृदा उत्पादकता ( Soil Productivity )

मृदा उत्पादकता का अभिप्राय उसकी प्रति हैक्टर पैदावार देने की क्षमता से है । इसको साधारणतया रुपयों में या प्रति हैक्टर उपज के रूप में व्यक्त हैं ।

उत्पादन कई वृद्धि कारकों के पारस्परिक सम्बन्धों पर निर्भर करता है । अधिकतम उत्पादन के लिए सभी कारकों का पौधों की वृद्धि के लिए उपयुक्त दशा में होना अति आवश्यक है । सभी कारकों में फसल उत्पादन के लिए मुख्य कारक मृदा है।

कोई भी उपजाऊ भूमि उत्पादक हो यह आवश्यक नहीं है लेकिन उत्पादक भूमि के लिए इसका उपजाऊ होना आवश्यक है । यदि भूमि उपजाऊ नहीं है तो वह पौधों को आवश्यक तत्व प्रदान करने में असमर्थ है । परिणामस्वरूप उपज घट जाती है । और भूमि की उत्पादन क्षमता कम हो जाती है । इसके विपरीत भूमि उत्पादक न होते हुए उपजाऊ हो सकती है जैसे- भूमि पर फसल खड़ी है यह भूमि की उर्वरा शक्ति को दर्शाती है , लेकिन अगर फसल प्रतिकूल दशाओं के कारण नष्ट हो जाये तो भूमि उपजाऊ होते हुए भी उत्पादक नहीं मानी जायेगी । इसलिए भूमि की उत्पादकता का अधिक या कम होना केवल उसकी उर्वरा शक्ति पर ही निर्भर नहीं करता बल्कि सभी दशाओं की अनुकूलता व प्रतिकूलता पर भी निर्भर करता |

मृदा उत्पादकता को प्रभावित करने वाले कारक –

1. मृदा उर्वरता ( Soil fertility ) : मृदा में यदि पौधों की वृद्धि के लिए सभी आवश्यक पोषक तत्व उचित मात्रा , अनुपात एवं प्राप्य अवस्था में उपस्थित होते हैं तो मृदा उपजाऊ होती है और उसकी उत्पादकता भी अधिक होती है ।

2. मृदा की भौतिक दशा ( Physical status of soil ) : मृदा की उपयुक्त भौतिक दशा में पौधों की वृद्धि अच्छी होती है जिससे पैदावार अधिक होती है । मृदा की संरचना , कणाकार , जल धारण क्षमता , वायु संचार आदि मुख्य भौतिक गुण हैं ।

3. मृदा की स्थिति ( Soil location ) : अन्य कारकों के समान होने पर शहर के पास वाली मृदा अधिक उत्पादक होती है क्योंकि शहर के पास होने के कारण उत्पादकों को फसल को शहर में बेचने की सुविधा मिल जाती है और अधिक मूल्य प्राप्त होता है ।

4. उत्पाद की मांग ( Product demand ) : किसी वस्तु का उत्पादन समान हो और माँग बढ़ती है तो उस वस्तु का प्रति इकाई मूल्य बढ़ जाता है जिससे लाभ अधिक होगा , फलस्वरूप उत्पादकता में वृद्धि होगी ।

5. यातायात के साधन ( Transport facility ) : यातायात की अच्छी सुविधा होने पर उत्पादन व्यय कम होगा तथा लाभ अधिक होगा , फलस्वरूप उत्पादकता में वृद्धि होगी ।

6. अन्य कारक ( Other factors ) : अन्य कारक जैसे मौसम की प्रतिकूल दशा , कीट तथा बीमारियों का आक्रमण , जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान पहुँचाना , समय पर कृषि- क्रियाएँ नहीं करना आदि मृदा की उत्पादकता को कम करते हैं ।

 

Share this :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here