कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा मॉडल पेपर 2023-24 (Agriculture Supervisor Paper)

0

कृषि पर्यवेक्षक मॉडल पेपर 2023-24  ( Agriculture Supervisor Model Paper 2023 )

 

कृषि पर्यवेक्षक मॉडल पेपर 2023 – 24 

Agriculture Supervisor Test Paper 2023 – 24

 

1. ‘ उच्चारण ‘ का संधि – विच्छेद होगा –

( a ) उच्च + आरण

( b ) उच्चा + रण

( c ) उच् + चारण

( d ) उत् + चारण

 

2. ‘ वृक्षच्छाया ‘ का संधि – विच्छेद होगा –

( a ) वृक्षः + छाया

( b ) वृक्षः + च्छाया

( c ) वक्षच् + छाया

( d ) वृक्ष + छाया

 

3. ‘ सद्भावना ‘ का संधि – विच्छेद होगा –

( a ) स + भावना

( b ) स + द्भवना

( c ) सत् + भावना

( d )  सद् + भावना

 

4. ‘ संस्कृत ‘ शब्द का संधि – विच्छेद होगा-

( a ) सम् + सकृत

( b ) सम् + कृत

( c ) संस् + कृत

( d ) सम् + क्त

 

5. इनमें से कौनसा शब्द अव्ययीभाव समास का उदाहरण नहीं है –

( a ) दिनोंदिन

( b ) मनमाना

( c ) हररोज

( d ) यथाक्रम

 

6. किस शब्द में द्वंद्व समास नहीं हैं –

( a ) सीता – राम

( b ) परशुराम

( c ) हानि – लाभ

( d ) भाई – बहन

 

7. ‘ मृगछौना ‘ शब्द इनमें से किस समास का उदाहरण है –

( a ) करण तत्पुरूष

( b ) संप्रदान तत्पुरूष

( c ) कर्म तत्पुरूष

( d ) संबंध तत्पुरूष

 

8. ‘ ऊटपटाँग ‘ में समास है –

( a ) बहुव्रीहि

( b ) द्वन्द्व

( c ) द्विगु

( d ) अव्ययीभाव

 

9. किस शब्द में द्विगु समास नहीं हैं –

( a ) चतुरानन

( b ) सप्ताह

( c ) त्रिभुज

( d ) चौराहा

 

10. ‘ मुखचन्द्र ‘ में समास है –

( a ) कर्मधारय

( b ) बहुव्रीहि

( c ) तत्पुरूष

( d ) द्वन्द्व

 

11. निम्नलिखित में कौनसा पद बहुब्रीहि समास का उदाहरण है –

( a ) मूरारी

( b ) नीलगगन

( c ) आजन्म

( d ) त्रिभुवन

 

12. ‘ छत्रछाया ‘ शब्द में अशुद्धि का कारण है –

( a ) संधि

( b ) समास

( c ) प्रत्य

( d ) उपसर्ग

 

13. ‘ डिबिया ‘ में कौनसा प्रत्यय है –

( a ) या

( b ) इया

( c ) बि

( d ) डि

 

14. ‘ गरीबी ‘ में कौनसा प्रत्यय है –

( a ) री

( b ) बी

( c ) ई

( d ) गर

 

15. ‘ प्रेममय ‘ में कौनसा प्रत्यय है –

( a ) अ

(  b ) अय

( c ) मय

( d ) य

 

16. निम्नलिखित में से कौनसा समुह राजस्थान की पर्वत चोंटियों का ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में सही है –

( a ) टाटगढ़ – खो – बीबाली – रोजा भाखर

( b) खो – टाटगढ़ – रोजा भाखर – बीबाली

( c ) बीबाली – खो – टाटगढ़ – रोजा भाखर

( d ) रोजा भाखर – बीबाली – टाटगढ़ – खो

 

17. दक्षिण पूर्वी पठार के दो भाग है –

( a ) ऊपरमाल का पठार एंव भोराट का पठार

( b ) विन्ध्याचल का पठार व दक्खन का पठार

( c ) पोतवार का पठार एंव दक्खन का पठार

( d ) उपरोक्त में से कोई नही

 

18. कथन ( A ) : अरावली पर्वत श्रृंखला राजस्थान में एक जल विभाजक है

कथन ( R ) : अरावली पर्वत श्रृंखला मरूस्थलीकरण को सीमित करती है

निम्नलिखित कोड का उपयोग करते हुए उत्तर का चयन कीजिए –

( 1 ) ( A ) और ( A ) दोनों सही है ( R ) , ( A ) का सही स्पष्टीकरण है ।

( 2 ) ( A ) और ( R ) दोनों सही है किन्तु ( R ) , ( A ) का सही स्पष्टीकरण नहीं

( 3 ) ( A ) सही है , ( R ) गलत है ।

( 4 ) ( A ) गलत है , ( R ) सही है

 

19. राजस्थान के धरातलीय स्वरूपों के सम्बंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है –

( a ) अरावली विश्व की प्राचीनतम वलित पर्वत श्रेणी है ।

( b ) उत्तर – पूर्वी मैदान सिंधु नदी द्वारा निर्मित मैदान का भाग है ।

( c ) पश्चिमी बालूका मैदान टैथिस सागर का अवशेष भाग है ।

( d ) दक्षिण – पूर्वी पठार गौडवाना लैण्ड का विस्तारित भाग है ।

 

20. राजस्थान में शीतकालीन वर्षा का कारण है –

( a ) स्थानीय हवायें

( b ) द. पूर्वी मानसून

( c ) उ. पूर्वी मानसून

( d ) पश्चिमी विक्षोभ

 

21. केपेन द्वारा प्रस्तुत जलवायु प्रदेशों में से राजस्थान में कौनसा सुमेलित है –

( a ) Aw – दक्षिणी राजस्थान

( b ) Cwg – उत्तरी राजस्थान

( c ) BWhw- शुष्क मरूस्थल

( d ) BShw- अर्द्ध शुष्क मरूस्थल

 

22. वर्षा ऋतु में मानसूनी हवाओं की दिशा होती है –

( a ) उत्तर से दक्षिण

( b ) दक्षिण से उत्तर

( c ) दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व

( d ) उत्तर पूर्व से दक्षिण पश्चिम

 

23. EA’d जलवायु पाई जाती है –

( a ) बाड़मेर – जैसलमेर

( b ) अलवर – भरतपुर

( c ) टोंक – जयपुर

( d ) कोटा – बूंदी

 

24. मानसून पवनें ग्रीष्म ऋतु में बहती है –

( a ) पूर्व से पश्चिम

( b ) दक्षिण से पश्चिम

( c ) समुद्र से स्थल

( d ) स्थल से समुद्र

 

25. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

( i ) राजस्थान में वर्षा दक्षिण और दक्षिण – पूर्वी से उत्तर और उत्तर – पश्चिम में घटती जाती है ।

( ii ) मानसून की अरब सागरीय शाखा राजस्थान में वर्षा का प्रमुख स्त्रोत

( iii ) पश्चिमी राजस्थान केवल शीतकाल में वर्षा प्राप्त करता है ।

( iv ) राजस्थान का 50 % भाग शुष्क एंव अर्द्ध – शुष्क जलवायु का है ।

उपर्युक्त कथनों में कौन -सा / से सही है ।

( a ) i & ii

( b ) i , ii & iii

( c ) i , ii & iv

( d ) iii & iv

 

26. मावठ होती है –

( a ) उत्तरी – पूर्वी मानसून से

( b ) दक्षिणी – पूर्वी चक्रवातों से

( c ) भूमध्य सागरीय चक्रवातों से

( d ) दक्षिणी – पूर्वी मानसून से

 

27. राजस्थान में मानसून वर्षा की मात्रा किस दिशा में बढ़ती है –

( a ) दक्षिण – पश्चिम से उत्तर – पूर्व

( b ) दक्षिण – पूर्व से उत्तर – पश्चिम

( c ) उत्तर – पश्चिम से दक्षिण – पूर्व

( d ) दक्षिण से उत्तर

 

28. राजस्थान में कम वर्षा का कारण अरावली पर्वतमाला की निम्न में से कौन – सी स्थिति के कारण है –

( a ) इसका मानसून के समान्तर

( b ) मानसून दिशा के विपरित होना

( c ) श्रृंखला में कटाव होना

( d ) श्रृंखला का वनस्पति विहिन होना

 

29. राजस्थान को दो भागों में बांटने वाली समवर्षा रेखा है –

( a ) 25cm की

( b ) 50cm की

( c ) 100cm की

( d ) 150cm की

 

30. राजस्थान के निम्नांकित किन जिलों में ‘ लाल लोमी ‘ मृदा पाई जाती है  –

( a ) उदयपुर – कोटा

( b ) भीलवाड़ा – अजमेर

( c ) बाँसवाड़ा – डूंगरपुर

( d ) जयपुर – दौसा

 

31. राजस्थान के किस प्रदेश में एन्टिसोल समुह की मृदा मिलती है –

( a ) पूर्वी

( b ) पश्चिमी

( c ) दक्षिण – पूर्वी

( d ) दक्षिणी

 

 

 

कृषि पर्यवेक्षक मॉडल पेपर 2023 – 24

Agriculture Supervisor Model Paper 2023

कृषि पर्यवेक्षक टेस्ट पेपर 2023

कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा पेपर 

कृषि पर्यवेक्षक 2024

Agriculture Supervisor Test Paper 2023

Agriculture Supervisor Exam 2024

Agriculture Supervisor 2023-24 Syllabus 

Agriculture Supervisor 2024 Question Paper

Agriculture Supervisor 2024 Question Answer 

 

 

कवक ( Fungi ) : लक्षण, वर्गीकरण, कवकजाल, कोशिका, पोषण की विधियाँ

Share this :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here