बरूथीनाशी ( Miticides )

0

बरूथीनाशी ( Miticides )

 

परिभाषा ( Definition ) – वे रसायन हैं जो पादप भक्षी बरूथियों को मारते हैं , उन्हें बरूथीनाशी ( Miticides ) कहते हैं ।

बरूथियाँ पौधों की पत्तियों , कलियों एवं फूलों का रस चूसकर उनमें कई प्रकार की बीमारियाँ भी फैलाती हैं । इनका माप बहुत छोटा होता है , उतनी ही संख्या में ये ज्यादा होती हैं व बहुत हानि पहुँचाती हैं । इनको सूक्ष्मदर्शी से देखना पड़ता है । इनके नियंत्रण हेतु सर्वप्रथम गंधक का प्रयोग सन् 1920 से शुरू हुआ जो अब तक चला आ रहा हैं । इसके पश्चात् क्लोरोनित हाइड्रोकार्बन्स का उपयोग शुरू हुआ व कई नये बरूथीनाशकों का संश्लेषण भी हुआ । जैसे – डाइकोफाल ( Dicofol ) , क्लोरोबें जिलेट ( Chlorobenzilate ) , कार्बोफिनोथियोन ( Carbophenothion ) ।

 

कीटनाशी संरूपण ( Insecticides Formulation )

Share this :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here