भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार
- राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल है –
( a ) 3,40,239 वर्ग किमी
( b ) 3,41,239 वर्ग किमी
( c ) 3,42,239 वर्ग किमी
( d ) 3,43,239 वर्ग किमी
- राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी है , जो भारत के कुल क्षेत्रफल का है
( a ) 15.21 %
( b ) 10.41 %
( c ) 8.41 %
( d ) 9.81 %
- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौन सा स्थान है ?
( a ) प्रथम
( b ) द्वितीय
( c ) तृतीय
( d ) चतुर्थ
- निम्न में से कौन सा युग्म सही है ? राजस्थान की स्थिति कुल भौगोलिक क्षेत्र ( वर्ग किमी में )
( a ) 23 ° 3 ‘ – 30 ° 12’N और 69 ° 30 ′ – 78 ° 17’E —-3,42,239.74
( b ) 23 ° 30 ‘ – 30 ° 12’N और 69 ° 30-78 ° 17’E —3,42,245.69
( c ) 23 ° 25′- 33 ° 12’N और 69 ° 29-78 ° 25′E —3,42,241.33
( d ) 23 ° 28-30 ° 14’N और 69 ° 21 ′ – 78 ° 24′E —342,243.67
- राजस्थान की उत्तर से दक्षिण लम्बाई है—
( a ) 636 किमी
( b ) 826 किमी
( C ) 726 किमी
( d ) 869 किमी
- राजस्थान की पूर्व से पश्चिम लम्बाई कितनी है ?
( a ) 769 किमी
( B ) 826 किमी
( c ) 869 किमी
( d ) 876 किमी
- राजस्थान की पाकिस्तान से लगी सीमा की लम्बाई है —
( a ) 1070 किमी ०
( b ) 1170 किमी ०
( c ) 1270 किमी ०
( d ) 1370 किमी ०
- राजस्थान की स्थलीय सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है ?
( a ) 4
( b ) 6
( c ) 7
( d ) 5
9 . राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है ?
( a ) पंजाब
( b ) हरियाणा
( c ) उत्तर प्रदेश
( d ) मध्य प्रदेश
- राजस्थान की सबसे अधिक सीमा किस पड़ोसी राज्य की सीमा से लगती है ?
( a ) उत्तर प्रदेश
( b ) मध्य प्रदेश
( c ) गुजरात
( d ) हरियाणा
- राजस्थान का सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाला जिला कौन – सा है ?
( a ) श्रीगंगानगर
( b ) बीकानेर
( c ) बाड़मेर
( d ) जैसलमेर
- राजस्थान का सबसे कम अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाला जिला कौन – सा है ?
( a ) बीकानेर
( b ) जैसलमेर
( c ) जोधपुर
( d ) श्रीगंगानगर
- राजस्थान के कितने जिलों की सीमाएं पाकिस्तान की सीमा से स्पर्श करती हैं ?
( a ) 3
( b ) 4
( c ) 5
( d ) 6
- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा और छोटा जिला है—
( a ) बाड़मेर और कोटा
( b ) जैसलमेर और धौलपुर
( c ) जोधपुर और टोंक
( d ) जयपुर और सिरोही
- राजस्थान की स्थलीय सीमा की कुल लम्बाई है
( a ) 826 किमी ०
( b ) 869 किमी ०
( c ) 1070 किमी ०
( d ) 5920 किमी ०
- राजस्थान का आकार किस प्रकार का है?
( a ) गोलाकार
( b ) त्रिभुजाकार
( c ) आयताकार
( d ) विषम कोणीय चतुर्भुज
- राजस्थान के किस जिले से कर्क रेखा गुजरती है ?
( a ) अजमेर
( b ) चित्तौड़गढ़
( c ) बांसवाड़ा
( d ) उदयपुर
- वर्तमान समय में राजस्थान में कुल कितने संभाग हैं ?
( a ) 5
( b ) 6
( c ) 7
( d ) 8
राजस्थान राज्य के निर्माण के समय ( 1956 ई ० ) संभागों की संख्या कितनी थी ?
( a ) 4
( b ) 5
( c ) 6
( d ) 7
- राजस्थान में कुल कितने जिले है ?
( a ) 25
( b ) 28
( c ) 32
( d ) 33
- राजस्थान राज्य के निर्माण के समय ( 1956 ई ० ) जिलों की संख्या कितनी थी ?
( a ) 25
( 6 ) 26
( c ) 27
( d ) 28
- क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
( a ) बाड़मेर
( b ) बीकानेर
( c ) जैसलमेर
( d ) जोधपुर
- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन सा है ?
( a ) सिरोही
( b ) जैसलमेर
( c ) धौलपुर
( d ) भरतपुर
- राजस्थान का सीमावर्ती राज्य है ।
( a ) उत्तर प्रदेश
( b ) मध्य प्रदेश
( c ) हरियाणा
( d ) उपर्युक्त सभी
- राजस्थान के निम्न जिलों में से कौन – सा जिला नया है ?
( a ) करौली
( b ) दौसा
( c ) राजसमन्द
( d ) प्रतापगढ़
- उत्तर दक्षिण विस्तार जिस जिले का है , वह है—
( a ) चित्तौड़गढ़
( b ) भीलवाड़ा
( c ) झालावाड़
( d ) झुंझुनू
- कौन सा जिला अपने पड़ोसी जिलों की अधिकतम संख्या की सीमा के साथ जुड़ा हुआ है ?
( a ) पाली
( b ) उदयपुर
( c ) नागौर
( d ) अजमेर
- राजस्थान राज्य का देशान्तरीय विस्तार है ( a ) 70 ° 46 ‘ से 77 ° 17 पूर्व
( c ) 70 ° 45 ‘ से 79 ° 17 पूर्व
( b ) 69 ° 31 ‘ से 78 ° 17 पूर्व
( a ) 69 ° 30 ° से 78 ° 17 ‘ पूर्व
- राजस्थान राज्य का वर्तमान स्वरूप जिस तिथि से है , यह है—
( a ) 17-03-1948
( b ) 15-05-1949
( c ) 26-01-1950
( d ) 01-11-1956
- संलग्न राज्यों का जिला जो प्रत्यक्षतः राजस्थान को छूता नहीं है —
( a ) भटिण्डा
( b ) भिवानी
( c ) झाबुआ
( d ) भुज
- राजस्थान के वे जिले जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित हैं —
( a ) गंगानगर , बीकानेर , जैसलमेर एवं बाड़मेर
( b ) गंगानगर , जोधपुर , जैसलमेर एवं जालौर
( c ) गंगानगर , बीकानेर , जोधपुर एवं जालौर
( d ) जालौर , जैसलमेर , वाड़मेर एवं बीकानेर
- जिस राज्य के साथ राजस्थान की सबसे छोटी अन्तर्राज्यीय सीमा है , वह है —
( a ) गुजरात
( b ) मध्य प्रदेश
( c ) हरियाणा
( d ) पंजाब
- राजस्थान में बेकार भूमि का क्षेत्र जिस जिले में सबसे अधिक पाया जाता है , वह है—
( a ) बाड़मेर
( b ) जालौर
( c ) पाली
( d ) जैसलमेर
- राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर
है—
( a ) अजमेर
( b ) उदयपुर
( c ) जोधपुर
( d ) जैसलमेर
- निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा शहर पाकिस्तान की सीमा के निकट है ?
( a ) बीकानेर
( b ) जैसलमेर
( c ) गंगानगर
( d ) हनुमानगढ़
- राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम कब दिया गया ?
( a ) 15-08-1947
( b ) 25-03-1948
( c ) 31-03-1949
( d ) 01-11-1956
- राजस्थान के संलग्न जिले हैं ―
( a ) झालावाड़ , बूंदी , टोंक
( b ) सिरोही , बाड़मेर , जैसलमेर
( c ) सिरोही , पाली , नागौर
( d ) चुरू , झुंझुनू , जयपुर
- राजस्थान के कितने जिले किसी भी राज्य या देश की सीमाओं को नहीं छूते हैं ?
( a ) 9
( b ) 6
( c ) 8
( d ) 7
- मरु त्रिकोण में कौन से जिले आते हैं ?
( a ) जोधपुर , नागौर , बीकानेर
( b ) जोधपुर , पाली , जैसलमेर
( c ) नागौर , बीकानेर , जैसलमेर
( d ) जोधपुर , जैसलमेर , बीकानेर
- राज्य का 33 वाँ जिला ‘ प्रतापगढ़ ‘ किस तिथि को अस्तित्व में आया ?
( a ) 26 जनवरी , 2007
( b ) 26 जनवरी 2008
( c ) 26 मार्च , 2008
( d ) 26 जनवरी , 2009
- राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए—
( a ) अजमेर
( b ) उदयपुर
( c ) नागौर
( d ) बूंदी
उतर — d,c,a,b
प्राकृतिक विभाग
- भौगोलिक दशाओं के आधार पर राजस्थान को कितने भागों में बांटा जा सकता है ?
( a ) 2
( b ) 3
( c ) 4
( d ) 5
- राजस्थान का मरुस्थलीय प्रदेश भू – गर्भिक दृष्टि से किस प्राचीन भू – खण्ड का भाग है ?
( a ) बंगाल की खाड़ी
( b ) टेथिस सागर
( c ) हिन्द महासागर
( d ) अरब सागर
- राजस्थान का सर्वाधिक भाग है ―
( a ) रगिस्तान
( b ) मैदानी प्रदेश
( c ) पहाड़ी प्रदेश
( b ) पठारी प्रदेश
- राजस्थान का सबसे कम भू – भाग है―
( a ) पहाड़ी प्रदेश
( b ) पठारी प्रदेश
( c ) वन प्रदेश
( d ) मैदानी प्रदेश
5 . राजस्थान में किस भौतिक प्रदेश का सर्वाधिक विस्तार है ?
( a ) पूर्वी मैदान
( b ) पश्चिमी मरुस्थल
( c ) घग्घर मैदान
( d ) हाड़ौती पठार
6 . थार मरुस्थल राजस्थान के कितने भाग पर विस्तृत है?
( a ) दो तिहाई
( b ) एक तिहाई
( c ) तीन चौथाई
( d ) एक चौथाई
7 . अरावली का तारागढ़ शिखर किस जिले में है ?
( a ) नागोर
( b ) पाली
( c ) अजमेर
( d ) सीकर
8 . रन क्षेत्र बाहुल्य वाला जिला है —
( a ) बाड़मेर
( b ) अजमेर
( a ) जैसलमेर
( d ) बीकानेर
9 . राजस्थान को उत्तरी – पश्चिमी व दक्षिणी – पूर्वी भाग में विभाजित किया है —
( a ) चम्बल नदी
( b ) अरावली पर्वत श्रेणी
( c ) उपर्युक्त दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
- जरगा पर्वत किस जिले में है ?
( a ) नागौर
( b ) चित्तौड़गढ़
( c ) राजसमंद
( d ) उदयपुर
- मध्य अरावली श्रेणी के अन्तर्गत कौन – कौन सी पहाड़ियां आती हैं ?
( a ) मेवाड़ चट्टानी क्षेत्र एवं भोराट पठार
( b ) अलवर पहाड़ियां
( c ) बैराठ पहाड़ियां
( d ) शेखावटी निम्न पहाड़ियां व मारवाड़ पहाड़ियां
- वाड़मेर , जैसलमेर , बीकानेर , चट्टानी प्रदेश के पूर्व में कच्छ की खाड़ी से प्रारम्भ होकर बीकानेर के उत्तर में महान् मरुभूमि तक विस्तृत क्षेत्र को कहते हैं —
( a ) थार मरुस्थल
( b ) पश्चिमी रेतीला मैदान
( c ) लघु मरुस्थल
( d ) महान् मरुस्थल
- आबू खण्ड के अतिरिक्त अरावली शृंखला का उच्चतम भू – भाग उदयपुर के उत्तर – पश्चिम में कुम्भलगढ़ का गोगुन्डा के बीच किस पठार के रूप में स्थित है ?
( a ) हाड़ौती पठार
( b ) द ० पू ० राजस्थान पठार
( c ) भोराट का पठार
( d ) दक्कन का पठार
- अजमेर के उत्तर – पूर्व स्थित अरावली श्रृंखला में पायी जाने वाली दो वायु घाटिया है ( a ) अलवर व राजगढ़ के आस – पास
( b ) शेखावटी व नागौरी उच्च भूमि में
( c ) सांभर झील के आस – पास तथा अजमेर – व्यावर के बीच
( d ) पाली व मारवाड़ के आस – पास 3
- राजस्थान की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है—
( a ) गुरुशिखर
( b ) तारागढ़
( c ) बैराठ
( d ) जरगा
- राजस्थान में अरावली पर्वत श्रृंखला का विस्तार है—
( a ) पश्चिम से पूर्व तक
( b ) दक्षिण -पश्चिम से उत्तर – पूर्व तक
( c ) दक्षिण – पूर्व से उत्तर पश्चिम तक
( d ) उत्तर से दक्षिण तक
- अरावली पर्वत श्रृंखला राजस्थान राज्य में उत्तर – पूर्व से दक्षिण – पश्चिम तक फैली हुई है । अरावली पर्वत की कुल लम्बाई है —
( a ) 692 किमी
( b ) 651 किमी
( c ) 822 किमी
( d ) 782 किमी
- पूर्वी राजस्थान और हरियाणा राज्य में अरावली के किस दरें द्वारा मरुस्थल का विस्तार हो रहा है ?
( a ) सांभर गैप
( b ) जालौर गैप
( c ) पिण्डवाड़ा गैप
( d ) पीसांगन गैप
- अरावली पर्वतमाला द . प . में राजस्थान के किस जिले से प्रारंभ होकर उ – पू जाती है―
( a ) उदयपुर
( b ) जालौर
( c ) प्रतापगढ़
( d ) सिरोही
- अरावली पर्वत श्रृंखला की दूसरी सबसे ऊँची चोटी कौन सी है ?
( a ) कुम्भलगढ़
( b ) नाग पहाड़
( d ) सेर
( d ) अचलगढ़
- निम्नलिखित में से कौन – सा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार सही अवरोही क्रम है ?
( a ) जरगा , देलवाड़ा , तारागढ़ , सज्जनगढ़
( b ) जरगा , सेर , सज्जनगढ़ , तारागढ़
( c ) सेर , जरगा , सज्जनगढ़ , तारागढ़
( d ) देलवाड़ा , सज्जनगढ़ , जरगा , तारागाढ़
- राजस्थान के किस जिले में अरावली पर्वत का सबसे ऊँचा शिखर है ?
( a ) सिरोही
( b ) उदयपुर
( c ) अलवर
( d ) बीकानेर
- भारत में सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है—
( a ) अरावली
( b ) विन्ध्य
( c ) सतपुड़ा
( d ) हिमालय
- राजस्थान के किस जिले में विन्ध्य पठार का विस्तार है ?
( a ) उत्तर – पूर्व
( b ) दक्षिण – क्षेत्र
( c ) दक्षिण – पूर्व
( d ) दक्षिण – पश्चिम
- राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत या तो रेगिस्तान है या अर्द्ध – रेगिस्तान है ? ( a ) 55.25 %
( b ) 65.25 %
( c ) 61.11 %
( d ) 71.11 %
- पश्चिमी मरुस्थल राजस्थान के लगभग जितने क्षेत्र को घेरे है , वह है ―
( a ) 60 % से अधिक
( c ) 40 %
( b ) 30 % से कम
( d ) 50 %
- ‘ छप्पन बेसिन ‘ जिस जिले में है , वह
है ―
( a ) अलवर
( b ) बाँसवाड़ा
( c ) पाली
( d ) टोक
- राजस्थान का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर ‘ गुरु शिखर है , जिसकी ऊंचाई है ―
( a ) 1365 मी .
( b ) 1380 मी .
( c ) 1567 मी .
( d ) 1722 मी .
- सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है ?
( a ) गिरवा
( d ) संगालिया
( c ) भाकर
( b ) भोराट
- राजस्थान में कौन – सा भू – क्षेत्र ‘ बीहड़ स्थलाकृति ‘ के लिए सम्पूर्ण भारत में जाना जाता है ?
( a ) माही बेसिन
( b ) बनास बेसिन
( c ) साबरमती बेसिन
( d ) चम्बल बेसिन
- बासवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू – भाग को किस नाम से जाना जाता है ?
( a ) मेवल
( b ) कांठल
( c ) भाकर
( d ) गिरवा
- अरावली के पश्चिम में स्थित क्षेत्र को क्या कहा जाता है ?
( a ) विशाल मैदान
( b ) पश्चिमी रेतीली भूमि
( c ) छप्पन घाटी
( d ) मेवाड़ चट्टानी क्षेत्र
- अरावली पर्वतमाला राज्य के कितने प्रतिशत क्षेत्रफल में फैली हुई है ?
( a ) 4.3 %
( b ) 5.2 %
( c ) 7.0 %
( d ) 9.0 %
- भारत के थार मरुस्थल का कितना भाग राजस्थान में है ?
( a ) 90 %
( b ) 80 %
( c ) 60 %
( d ) 40 %
- राजस्थान भू – क्षेत्र में अरावली पर्वत श्रेणी की कुल लम्बाई है—
( a ) 550 किमी
( b ) 490 किमी
( c ) 1070 किमी
( d ) 692 किमी
- ‘ छप्पन का मैदान ‘ स्थित है ―
( a ) चित्तौड़गढ़ – प्रतापगढ़ के बीच
( b ) बाँसवाड़ा – कुशलगढ़ के बीच
( c ) बाँसवाड़ा – डूंगरपुर के बीच
( d ) प्रतापगढ़ – बाँसवाड़ा के बीच